हरदोई, नवम्बर 14 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर निवासी युवक गौतम कुमार उर्फ गवडू मौर्य पुत्र रामदीन मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना शाहाबाद में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। गौतम कुमार पुत्र रामदीन मौर्य 23 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे खाना खाने के बाद कहीं चला गया था। देर रात तक वापस न आने पर परिवार ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, मगर फोन बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। कई दिनों तक तलाश जारी रही। इसी बीच दो नवंबर 2025 को शाहाबाद पुलिस को बेहटाकोला गांव के गन्ने के खेत में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान गौतम के रू...