रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- सितारगंज, संवाददाता। डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर कोतवाली सितारगंज की टीम ने अंतरराज्यीय सीमा बिजटी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए। शनिवार को कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थ, हथियार, विस्फोटक पदार्थ आदि की रोकथाम के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष चेकिंग की गई। राज्य में प्रवेश करने वाले चार पहिया और दोपहिया वाहनों की जांच की गई। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि यह सीमा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से लगती है। संदिग्ध प्रतीत होने पर कई वाहन चालकों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी संदिग्ध मामले का पता नहीं चला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 18 वाहनों के चालान किए, जिनमें से पांच कोर्ट चालान थे। पुलिस ने सीमाओं पर सतर्कता बनाए रखी। अभियान में एसएसआई विक्रम धामी, एसआई सुरेंद्र दानू,...