कौशाम्बी, जून 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर बुधवार को सैनी इलाके के लोंहदा गांव पहुंचे। उन्होंने बालिका व उसके परिवार से मुलाकात की। बालिका की पढ़ाई के लिए परिजनों को एक लाख रुपये का चेक दिया। प्रशासन से घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कैबिनेट मंत्री जानकर ने कहा कि आठ साल की बालिका के साथ हुई घटना दुखद है। परिवार पर वज्रपात हुआ है। बालिका को जीवनभर इस घटना का दंश नहीं झेलना पड़े, इसके लिए उसका साक्षर होना जरूरी है। उन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि शुरुआती पढ़ाई के लिए वह अपनी ओर से एक लाख रुपये की मदद कर रहे हैं। बालिका को उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाएं। पढ़ाई की राह में रुपयों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने डीएम-एसपी से फोन प...