साहिबगंज, जून 23 -- उधवा। राधानगर थाना परिसर में सोमवार को राजमहल के पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा ने समीक्षात्मक बैठक की। थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित कांडों की समीक्षा की। खासकर लम्बित नन एसआर कांडों के अनुसंधान को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रात्रि गश्ती पर जोर देने की बात कही। पुलिस निरीक्षक ने समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिये। मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज,एसआई हसनैन अंसारी, शिवानंद प्रसाद,पंकज दुबे, एएसआई रवि शंकर झा,सुनील मेहता,मनोज पासवान,उमेश तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...