सासाराम, जून 24 -- दिनारा, एक संवाददाता। बिक्रमगंज सर्किल पुलिस निरीक्षक शेरसिंह यादव ने मंगलवार को भानस व दिनारा थाना में लंबित मामलों की समीक्षा की। इस संबंध में उन्होंने बताया कि लंबित कांडों समीक्षा के क्रम में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करने, शराब कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों को गिरफ्तार करने एवं मुहर्रम पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...