लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में 26 फरवरी को महाशिव रात्रि के मौके पर धूम धाम से पूजा अर्चना एवं शिव विवाह का आयोजन होगा। शिव विवाह एवं श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना को लेकर की जाने वाली तैयारियों का आकलन करने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष सह डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं ट्रस्ट का पूरा कुनबा शुक्रवार को अशोकधाम मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में इकट्ठा हुआ। डीएम ने सभी के संग बैठक कर कई निर्णय लिये। उसके बाद पूरा परिसर घूमकर भीड़ का आकलन करने सहित अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित करने को बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य शामिल हुए। मंदिर ट्रस्ट सचिव डा. कुमार अमित ने महाशिवरात्रि को लेकर पिछले साल हुए महाशिवरात्री के बार...