छपरा, मई 31 -- शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार में जिन कंधों पर शराब के धंधे पर नकेल की जिम्मेदारी है वे ही इस कानून की ईज्जत उतार रहे हैं। भगवानबाजार थाना क्षेत्र के नाका में शराब की पार्टी करते पांच लोगों के साथ पकड़े गये दारोगा जी पकड़े गए।। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक पर गुरुवार देर रात छापेमारी कर प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी पांडेय व पांच को शराब पार्टी करते गिरफ्तार सबको जेल भेज दिया गया है। सीनियर एसपी ने बताया कि नाका प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी जल्द शुरू की जाएगी। भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गंडक कॉलोनी नाका में शराब पार्टी चल रही थी। इसमें एक भागने में सफल रहा जबकि सब इंस्पेक्टर समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़...