हाथरस, नवम्बर 3 -- पुलिस नहीं सुनेगी तो करेंगे सीएम से शिकायत -(A) पुलिस नहीं सुनेगी तो करेंगे सीएम से शिकायत हाथरस। गंगा समग्र ब्रज प्रांत की बैठक रविवार को मोहल्ला विष्णुपुरी में हुई,जिसमें एक परिवार को पुलिस द्वारा धमकाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में प्रांत सम्पर्क प्रमुख एवं भाग संयोजक नवल प्रभात शर्मा ने कहा कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लिख रही है। हाथरस गेट और कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के दबाव में आकर झूठा मुकदमा लिख लिया है।पुलिस उस परिवार को परेशान कर रही है। पुलिस ने त्यौहारों के दिन घर आकर महिलाओं से अभद्रता की है। शहर में सट'टा व नशीले पदार्थ का कारोबार तेजी से चल रहा है। पुलिस केवल धीरेन्द्र पौरुष के परिवार पर ही केन्द्रित है। अगर पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया तो वह लखनऊ जाकर सीएम से मुलाकात करेंगे। बैठक मे...