वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि पुलिस ध्वज दिवस केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि गौरवशाली परंपराओं, शौर्य, बलिदान और सेवा की लंबी विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के प्रति संकल्प का प्रतिरूप है। वर्तमान समय में पुलिसिंग की चुनौतियां लगातार बदल रही हैं। साइबर अपराध, संगठित अपराध, नशा तस्करी, आर्थिक अपराध, फेक न्यूज, सांप्रदायिक तनाव, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण जैसे विषय अब अधिक तकनीकी दक्षता, मानवीय संवेदना और त्वरित प्रतिक्रिया की मांग करते हैं। एडीजी ने कहा कि ऐसे दौर में पुलिस के हर सदस्य का दायित...