कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड पर आयोजित हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। एसपी राजेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ध्वज हमारी कर्तव्यनिष्ठा, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। 23 नवंबर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को यह पुलिस कलर प्रदान किया था। तब से हर साल यह दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने डीजीपी उत्तर प्रदेश का संदेश भी पढ़कर सुनाया। पुलिस कर्मियों ने वर्दी की बांई जेब पर पुलिस ध्वज स्टिकर लगाया और शहीद साथियों को मौन श्रद्धांजलि दी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में, सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने क...