मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देवरिया थाना के बंगरा गांव में पुलिस पर हमला के बाद लाठीचार्ज में महिलाओं के घायल होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। पोस्ट के बाद ग्रामीण एसपी विद्यासागर को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गई है। घायल महिलाओं की तस्वीर भी वायरल हो रही है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि एक महिला को बंधक बनाए जाने की सूचना पर 17 मई को देवरिया पुलिस पुलिस बंगरा गांव थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया। बंधक बनाकर पुलिस कर्मियों से मारपीट की सूचना पर बाद में कई थानों की पुलिस पहुंचकर कार्रवाई की। घटना को लेकर थाने में पुलिस पर हमले की एफआईआर भी दर्ज की गई। इस मामले के चार दिनों के बाद 21 मई को फोटो वायरल किया गया है। ग्रामीण एस...