सीतापुर, जून 21 -- महमूदाबाद, संवाददाता। 18 दिन पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में घायल की मौत के बाद पुलिस पर पैसा लेकर वैन को छोड़ने व केस दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए बेहमा चौराहे पर परिजनों ने शव रखकर करीब दो घंटे प्रदर्शन किया। इस दौरान महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर दोनों ओर जाम लगा रहा। एफआईआर कापी मौके पर उपलब्ध कराने पर व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर चले गए तब जाम खुल सका। ऊंचागांव के गया प्रसाद (42) दयाल अपने भांजे लखनऊ के बीकेटी के कोटवा के लवलेश पुत्र नरेश के साथ दो जून को घर से सिधौली जा रहे थे। इस दौरान बेहमा-ऊंचागांव मार्ग पर पीएचसी के सामने तेज गति से आ रही वैन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीररूप से घायल गया प्रसाद का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था, जहां उनकी शुक्रवार की सुबह पांच बजे मौत हो गई। परिजनों ने रामपुर...