चक्रधरपुर, सितम्बर 18 -- चक्रधरपुर।चाईबासा जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को बंदगांव थाना क्षेत्र के बंदगांव टीमड़ा और बंदगांव बाजार, छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा, जोजोपी, सोनापी एवं तितलीघाट, आनंदपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर बाजार और भालुदुंगरी चौक, जेटेया थाना क्षेत्र के पोखरपी तथा टेबो थाना क्षेत्र के टेबो सहित आस पास के ईलाकों में प्री क्लटीवेशन ड्राइव के तहत अफीम एवन अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पर्वक जानकारी दी गई और ग्रामीणों को बताया गया कि अफीम की खेती एवं अन्य नशीले पदर्थो की खेती, परिवहन एवं व्यापार गैर कानूनी ह। जिसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। साथ ही ग्रामीण...