बागपत, अगस्त 25 -- बेख़ौफ़ बदमाशों ने रविवार की रात कस्बे के बाजार में जैन मंदिर के साथ आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के घरों और दुकानों में घुसकर हजारो रुपए के सामान की चोरी की। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए घंटो तक बाजार में इधर से उधर दौड़ती रही, जबकि बदमाश इस दौरान सेठ जी के कमरे में एसी की हवा खाते हुए आराम फरमाते रहे। बदमाश रात में करीब 12 बजे कस्बे के बाजार में पहुंचे। वहां उन्होंने अनिल गोयल के मकान, दीपू गोयल की दुकान, हैप्पी जैन, सच्चे गुप्ता और जाहिद के मकान में दरवाजों के ताले व गेट वाल तोड़कर चोरी की। बदमाशो ने दुकान और मकानों से बिजली पंखा, एलईडीश् गैस सिलेंडरश् बैग और अन्य सामान चोरी किया। इसके बाद बदमाश बाजार में ही जैन मंदिर की छत पर पहुंचे लेकिन बदमाश जैसे ही छत के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में घुसने लगे। तभ...