रुडकी, मई 20 -- कस्बे में स्थित दो शिव मंदिर से एक सप्ताह पूर्व चोरों ने मंदिर से चांदी का छतर, घंटे शेषनाग आदि सामान चोरी कर लिए गए थे। दो दिन बाद कन्हैया मंदिर से भी लड्डू गोपाल की पीतल से निर्मित मूर्ति चोरी हुई थी। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मंदिर से चोरी सामान भी बरामद किया है। कस्बे में स्थित नंदावाला बाग प्राचीन शिव मंदिर से 13 मई की दोपहर चोर ने मंदिर से मां दुर्गा के ऊपर से लगा चांदी का छतर, दो पीतल के घंटे, तांबे का शेषनाग और एक तांबे का कलश चोरी कर लिया था। इसके दो दिन बाद कस्बे में ही स्थित चरत धाम शिव मंदिर से भी पीतल से निर्मित घंटा, शेषनाग तांबे से निर्मित और पीतल से निर्मित पंचशील चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने दोनों घटना का केस दर्ज किया था। पुलिस तभी से घटना के खुलासे करने में लगी थी। थानाध्यक्ष अजय सिं...