बगहा, मई 10 -- मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एनएच-727 पर पुलिस को देखकर भागने के दौरान ठरेसरी चौक के निकट बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में मझौलिया वार्ड-7 के विनोद पटेल के छोटे पुत्र रोहित कुमार (22) मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार जोड़ी चप्पल बरामद किया है। बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पति की मौत सुनकर मायके से भागी-भागी पहुंचीरोहित की शादी जनवरी 2024 में हुई थी। उसकी पत्नी प्रतिमा देवी (21) अपनी छोटी बहन की शादी में बगहा-1 स्थित मायक...