कटिहार, नवम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बाइक छोड़ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया मगर पुलिस के पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने बदमाशों के बाइक को जब्त कर लिया। दारोगा कौशल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक से चहलकदमी कर रहा है। सूचना पर जब पुलिस सड़क पर पहुंचकर आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार युवक बाइक को सड़क पर छोड़कर भाग गया। आसपास में मौजूद गली और लोगों के भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि जब्त की गई बाइक की तलाशी लेने पर उसके डिक्की के अदंर रखा हुआ 24लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले में संबंधित बाइक के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही अज्ञात बाइक सवार की पहचान के लिए घटना स्थ...