बरेली, अगस्त 20 -- भमोरा। कुड्ढा बाजार में रंजिश के चलते एक युवक को कुछ लोगों ने लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भमोरा इलाके के गांव भीकमपुर में रहने वाले धर्मपाल यादव की पत्नी नन्ही देवी ने बताया कि सोमवार शाम उसके जेठ उमेश यादव कुड़ढा बाजार में थे। वहां पहले से मौजूद फूल सिंह, चरन सिंह, वीरम सिंह, भूरा, सतेंद्र और अजुर्न ने रंजिश के चलते उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। उसके पति धर्मपाल सिंह अपने भाई को बचाने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई की। बाजार में लाठियां चलने पर भगदड़ मच गई। उनके पति बेसुध होकर गिर गए तो आरोपी धमकियां देते हुए भाग गए। वह पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गई। जहां उनकी हालत नाजुक बनी...