कटिहार, मार्च 3 -- कटिहार। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया स्थित एनएच 81 पर पुलिस को देखकर भाग रहे दो बाइक सवार कार से टकरा गया।इससे बाइक सवार दोनों युवक सहित तीन लोग जख्मी हो गये। वहीं बाइक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक और कार के बीच हुई टक्कर से उत्पन्न आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पर जख्मी की पहचान पुलिस ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुधनगर निवासी अमित कुमार और ताजंगज फसिया निवासी पृथ्वी राय के रूप में हुई है। वहीं कार सवार एक चिकित्सक को भी चोट लगी है। चिकित्सक के अनुसार अमित का पैर टूट गया जबकि पृथ्वी के सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर बताया जाता है कि पृथ्वी राय, बुधनगर के...