रांची, अक्टूबर 28 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी ने सोमवार को चाईबासा में हुए पुलिसिया दमन तथा 21 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में आहूत कोल्हान बंद (पूर्वी सिंहभूम छोड़कर) का समर्थन करने की घोषणा की है। आजसू पार्टी ने आदिवासी आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस और गिरफ्तारी की तीखी निंदा की है और आरोप लगाया है कि राज्य में झामुमो-कांग्रेस की सरकार लगातार आदिवासी-मूलवासी जनता का दमन करने में जुटी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासी-मूलवासी जनता का लगातार दमन किया जा रहा है। वर्तमान राज्य सरकार का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चरित्र सामने आ चुका है। डॉ भगत ने कहा कि भोगनाडीह में हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के वंशजों पर लाठी चली। गोड्डा में सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर कर ...