खगडि़या, जुलाई 8 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में पुलिस दबिश से तंग आकर गोली कांड के नामजद ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया I आत्मसमर्पण करने वाले नामजद में मथुरापुर खजरैठा गांव निवासी कुनेश्वर चौधरी का पुत्र अमरेश कुमार उर्फ़ अमर चौधरी बताया जा रहा है I इधर भारतखंड थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि युवक गोलीकांड में नामजद था I पुलिस की लगातार दबाद में आकर सोमवार को न्यायालय में आत्मसपर्पण कर दिया I बताया जाता हैं की गत एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद व वर्चस्व को लेकर दो पक्षो के बीच गोली चली थी। जिसमे एक युवक घायल गोली से घायल हो गए थे I घायल युवक मथुरापुर गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र मिठ्ठू चौधरी बताया जा रहा है I गोली मिट्ठू चौधरी के पैर में जा लगी थी I
हिंदी हिन्दुस्तान की स्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.