औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- ओबरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों के नामजद पांच अभियुक्तों ने पुलिस की लगातार दबिश के चलते न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में महादेवा गांव निवासी संटु यादव, उपेंद्र यादव, प्रमोद यादव, मंतोष पासवान और देवकली गांव निवासी अजय सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ये सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार थे और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज किया गया है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पुराने और नए कांडों में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ विशेष टीम बनाकर कार्रवाई जारी है। इसी दबाव का नतीजा है कि पांच अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...