गोपालगंज, नवम्बर 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में रविवार को लायंस क्लब गोपालगंज द्वारा विभिन्न पुलिस थानों और इकाइयों में फर्स्ट एड किट वितरण अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ,डायल 122 पुलिस , नगर, महिला व थावे थाना और पुलिस लाइन में फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया। जिसमें पुलिस अफसरों और जवानों को फर्स्ट एड किट दिया गया। किट पाकर पुलिस अफसरों व जवानों ने लायंस क्लब को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट एड चेयरपर्सन डॉ. ओ.पी. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि फर्स्ट एड किट वितरण का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज की यह पहल सराहनीय है और इसस...