कोचस (सासाराम), जुलाई 19 -- बिहार के रोहतास जिले के कोचस में धर्मावती नदी के अचानक उफान पर आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है। साथ ही नेशनल हाइवे-319 पर एक पुल के समीप बना डायवर्सन शुक्रवार को नदी के तेज बहाव में बह गया। इससे स्थानीय लोग चिंता में हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सबसे गंभीर स्थिति कोचस थाने में देखी जा रही है। थाना परिसर की तरफ पानी भर गया है। पुलिस बैरक भी अछूता नहीं है। बैरक में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। इससे पुलिसकर्मियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। थाना परिसर में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, प्रयागराज से भागलपुर तक कई जिलों पर बाढ़ का खतरा स्थानीय लोगों का क...