सीतापुर, दिसम्बर 26 -- यूपी के सीतापुर में बदमाशों का कहर देखने को मिला है। संदना थाने के सामने स्थित प्रियांशु ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर नकाबपोश बदमाश दो लाख रुपये के जेवर बटोर ले गए। चोरों ने पहले 15 मिनट ताला काटने में मशक्कत की फिर 20 मिनट तक दुकान के भीतर रहे पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चोरों की करतूत पड़ोस में स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर संदना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा बड़ी संख्या में थाने पर एकजुट होकर हंगामा किया।दुकान के सामने पहुंचे ही सीसीटीवी का तार काट दिया संदना निवासी विमल कुमार की संदना थाने के सामने प्रियांशु ज्वैलर्स के नाम से उनकी सोने- चांदी की दुकान है। विमल के मुताबिक बुधवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर ...