नई दिल्ली, जुलाई 21 -- आजकल सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। खासकर जब बात प्रीमियम ब्रैंड्स की आती है, तो लोग नई डिवाइस के मुकाबले पुराना फोन लेना ज्यादा फायदे का सौदा समझते हैं। लेकिन इस फायदे के चक्कर में कभी-कभी ऐसा फोन हाथ लग जाता है जो चोरी का होता है। और अगर अनजाने में भी आपने चोरी का फोन खरीद लिया, तो आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। अगर सेकेंड हैंड फोन लेते समय अगर आप सावधानी नहीं बरतते, तो आपको कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि जिस फोन को आप खरीद रहे हैं, वह असली है या किसी चोरी की घटना का हिस्सा। यह भी पढ़ें- केवल Rs.1999 में Smart TV बन जाएगा आपका पुराना 'डब्बा' टीवी, बढ़िया मौकाकैसे करें पता कि पुराना फोन चोरी का है या नहीं? अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीदने जा रह...