पूर्णिया, अप्रैल 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र के सहरा गांव में पिछले दिनों गैस सिलेंडर फटने से राजेश कुमार की मौत हो गयी थी। सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की। मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर पति के हत्या का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जानी चाहिए। सांसद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों को अविलंब पकड़ने की कार्रवाई की जाए। यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बनाती हैं, जिसे ...