बदायूं, मार्च 1 -- अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी को लेकर कल फैली अफवाह के बाद आज स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। पुलिस कर्मियों की तैनाती के बीच कंपनी का ऑफिस खुला हुआ है और लोग अपनी पूछतांछ के लिए आ रहे हैं। पूछतांछ के बाद सभी लोग शांति से अपने घर लौट रहे हैं। दरअसल बीते रोज अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी भागने व ऑफिस बंद होने की अफवाह पर हंगामे की स्थिति बनी थी, लेकिन कंपनी के महानिदेशक शशिकांत ने एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि कंपनी पूरी तरह काम रही है और कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और भीड़ न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पैसे कंपनी पर जमा है उनका पैसे समय रहते वापस किया जाएगा। वहीं कंपनी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया, वे पारिवारिक कारणों से शुक्रवार को ऑफिस नहीं आ सके थे, जि...