साहिबगंज, सितम्बर 16 -- पुलिस तभी सफल ,जब जनता उसे अपना सहयोगी मानें: आइजी निरीक्षण बरहड़वा, प्रतिनिधि। दुमका आईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा कहा है कि पुलिस तभी सफल होगी जब जनता उसे अपना सहयोगी व संरक्षक मानकर विश्वास करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करना है। इसके लिए थाना स्तर पर आपसी तालमेल, नियमित गश्ती और जनसंपर्क बेहद जरूरी है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें, गश्ती बढ़ाएं और आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी को सम्मान और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। वे यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आइजी ने सोमवार को यहां अनुमंडल पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह और एसडीपीओ नितिन खंडेलवालमुख्य रूप से मौजू...