देहरादून, दिसम्बर 15 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने दूसरी महिला से अफेयर, घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में उनका विवाह वर्ष 2008 में दीपक लाल के साथ हुआ था। दंपति के दो बेटे और दे बेटियां हैं। कहा कि पति लंबे समय से उत्पीड़न करता। आरोप लगाया कि काफी समय से दून की एक महिला से अफेयर चल रहा है। शिकायतकर्ता और जिस महिला से पुलिस ड्राइवर का अफेयर था उसके पति ने मिलकर दीपक और प्रेमिका को 16 अगस्त की रात 10 बजे बद्रीश कॉलोनी में आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा। आरोप है कि इस दौरान भी दीपक ने पत्नी संग गाली गलौच की। पीड़िता क...