विकासनगर, दिसम्बर 21 -- पर्वतीय राजस्व उप निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक संघ की रविवार को कालसी तहसील सभागार में संपन्न हुई बैठक में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई। राजस्वकर्मियों ने कहा कि पुलिस ड्यूटी का परित्याग करने के बावजूद उनसे जबरदस्ती पुलिस का काम कराया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से जीपीएस, एनपीएस और एसीआर बुक नहीं दिखाई जा रही है। एसीपी की पत्रावलियों का निस्तारण भी समय पर नहीं किया जा रहा है। प्रशासन स्तर पर राजस्वकर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। वेतन आहरण भी समय पर नहीं हो रहा है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा दे रहे राजस्वकर्मियों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त राजस्व उपनिरीक्षकों को नियुक्ति...