नोएडा, जुलाई 13 -- नोएडा, संवाददाता। पुलिस की टीशर्ट पहनकर अवैध उगाही करने वाले बदमाश को शनिवार देर रात फेज-तीन थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज-तीन थाना पुलिस शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर जांच कर रही थी। तभी बाइक सवार संदिग्ध युवक आते दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो गोलचक्कर के पास बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। टीम ने घेरकर बदमाश को दबोच लिया। आरोपी की पहचान मूलरूप से मेरठ के शेरपुर निवासी अमित के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा, कारतूस, यूपी पुलिस की वर्दी और चोरी की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला क...