नैनीताल, मई 12 -- नैनीताल। मल्लीताल के जयलाल साह बाजार में किराएदार सत्यापन के दौरान एक युवक ने पुलिस टीम से अभद्रता कर दी। बिना सत्यापन के किराएदार मिलने पर जब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो युवक भड़क गया और टीम से बहस करने लगा। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। वहां सख्ती के बाद युवक शांत हुआ। परिजनों के आने पर युवक ने लिखित माफीनामा दिया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि युवक पृथ्वीराज सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...