समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- समस्तीपुर। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाली पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी घटनाओं को किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता। पुलिस टीम पर हो रहे जानलेवा हमले न केवल पुलिस बल के मनोबल को प्रभावित करते हैं, बल्कि आम जनता का विश्वास भी डगमगा देते हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम पर हमलों की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा हैं। स्थिति यह है कि खुद खाकी भी बल के कमी के कारण असुरक्षित है। हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि किसी भी छोटी-बड़ी घटना के बाद आक्रोशित भीड़ मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हावी हो जाती है। बल की कमी के कारण पुलिसकर्मियों को अक्सर ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित निकालना भी मुश्किल हो जाता है। किसी भी संवेदनशील परिस्थिति...