बदायूं, फरवरी 12 -- थाना क्षेत्र के चांदौरा गांव में बारात चढ़त के दौरान पुलिस टीम पर हुए हमले के पांच दिन बाद भी एक भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई हैं। शुक्रवार रात गांव के रहने वाले नेपाल के यहां से बारात निकल रही थी। इसी दौरान बिनावर थाने के दरोगा सत्यपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज और विनीत वारंटी की तलाश में जा रहे थे। बारात चढ़त के दौरान रास्ता जाम हो गया था। इस पर पुलिस ने टीम ने बारात में डांस कर रहे लोगों से साइड मांगी तो बारात में शामिल कई लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने मारपीट व हमले की जानकारी थाना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दरोगा सत्यापाल सिंह ने तीन नामजद व 17-18 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकद...