प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के रूपापुर में शुक्रवार रात पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपी महिला, पुरुष दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां शराबियों के हुड़दंग की सूचना पर पहुंची पुलिस पर मोहल्ले के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने 4 नामजद और 50-60 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद मोहल्ले के तमाम महिला पुरुष अपने घरों से फरार हो गए। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि अधिकांश लोग दिल्ली पहुंच गए हैं। फिर भी सभी आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...