गोपालगंज, जुलाई 17 -- आठ माह पुराने मामले की दो महिला आरोपितों को कोर्ट ने किया बरी विशेष न्यायाधीश उत्पाद 13 दीपक सिंह वर्मा की कोर्ट ने सुनाई सजा गोपालगंज, विधि संवाददाता। विशेष न्यायाधीश उत्पाद सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 दीपक सिंह वर्मा की कोर्ट ने पुलिस टीम पर हमले के आठ माह पुराने मामले में आठ आरोपियों को दोषी पाते हुए कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। जबकि, दो महिला आरोपितों को बरी कर दिया है। विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अवधेश प्रसाद मणि और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि फुलवरिया थाने के मजिरवा गांव के आरोपित नागेंद्र यादव को सात वर्ष के कारावास व 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई। वहीं माधोपुर के सुमित कुमार व मिलकित सिंह को पांच -पांच वर्ष के कारावास व पांच -पांच...