हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के केवटन डेरा में सिपाही पर जानलेवा करने वालों में दो सगे भाइयों के साथ-साथ 40 से 50 लोगों की भीड़ थी। इसका खुलासा गांव के एक चश्मदीद ने किया है, जो सिपाही और चौकीदार के साथ घटना स्थल पर पहुंचा था। दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत उमराहट गांव के चौकीदार शत्रुघ्न की पिटाई से हुई। कल शाम को केवटन डेरा के दो सगे भाइयों ने चौकीदार की पिटाई कर दी थी। चौकीदार रोता हुआ चौकी पहुंचा और दरोगा राजेंद्र प्रसाद सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। इस पर दरोगा ने सिपाही आशीष मौर्य, चौकीदार और व एक अन्य युवक के साथ दोनों भाइयों को चौकी लाने को भेजा था। चश्मदीद के मुताबिक जैसे ही सिपाही आरोपी भाइयों के दरवाजे पहुंचा वैसे ही दोनों उससे झगड़ा करने लगे और मारपीट के साथ पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिल...