समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- समस्तीपुर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा मोड़ के पास शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना और उसके बाद हुए सड़क जाम कर बवाल व पुलिस टीम पर हमला व दरोगा के पिस्टल छिनने के मामले में तीन थानों क्रमश: ट्रैफिक, मथुरापुर और वारिसनगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहला मामला ट्रैफिक थाने में सड़क दुर्घटना को लेकर दर्ज किया गया है। इस कांड में ट्रैक्टर चालक सोनू दास की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावे मथुरापुर थाने में दुर्घटना के बाद हुए सड़क जाम को लेकर दर्ज की गई है। इश मामले में नीतीश कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरा मामला वारिसनगर थाना में पुलिस टीम पर हमला और दरोगा का लोडेड सरकारी 9 एमएम पिस्टल और जिंदा गोली छीनने के आरोप में दर्ज की गयी है। हालांकि दारोगा का गायब पिस्टल सोमवार को पास ही बगीचे से ब...