जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- काको, निज संवाददाता। भेलावर ओपी अंतर्गत रामदानी गांव में शनिवार को डायल-112 की पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को धान कटाई को लेकर हुए विवाद की शिकायत मिलने पर डायल-112 की टीम गांव पहुंची थी। इसी दौरान कुछ उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में डायल-112 की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक सैप जवान भगवान सिंह घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित छापेमारी की। इस दौरान हमले में शामिल तीन आरोपियों चनारिक यादव, धर्मेंद्र यादव और सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान क...