मऊ, दिसम्बर 23 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुआ गांव में वारंटी को पकड़ने गई बलिया और रानीपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने एक दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर दबिश दिया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुवा गांव के वारंटी शिवप्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई मामलों में बलिया जिले की सिविल कोर्ट में 2024 से मुकदमा चल रहा था। हाजिर नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम एक दिन पूर्व गांव में गई थी। पुलिस ट...