देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर पुलिस की सख्ती बढ़ने लगी है। एसपी के निर्देश पर बरियारपुर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों पर पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद आरोपियों में खलबली मच गई है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलवार बुजुर्ग निवासी पंकज गुप्ता पुत्र मैनेजर व अनूप उर्फ निगम गुप्ता के विरुद्ध पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 29 जनवरी को बरियारपुर थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक वरुण सिंह वांछित अपराधी पंकज गुप्ता को पकड़ने के लिए गए थे। पकड़ने के दौरान ही गांव के कुछ युवकों को पंकज ने बुला लिया था और हमला कर आरोपी पंकज को छुड़ा ले गए थे। इस मामले में बरियारपुर थाने में इनके विरुद्ध दो केस दर्ज हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...