देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता: एसपी विक्रांत वीर का लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा सकता जा रहा है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यावार में पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मच गई है। 29 जनवरी को बरियारपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक वरुण सिंह पुलिस टीम के साथ वांछित की गिरफ्तारी के लिए अहिल्यावार में गए थे। उन्होंने वांछित पंकज कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर न केवल हमला किया, बल्कि आरोपी को भी छुड़ा ले गए। इस मामले में पप्पू उर्फ राणा यादव, किशुनदेव यादव, मनोज यादव निवासीगण अहिल्यावार बुजुर्ग थाना बरियारपुर समेत कई लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। जनव...