प्रयागराज, मई 12 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थानाक्षेत्र के रुदापुर गांव में राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल चारों दरोगाओं को मेडिकल कराया गया। मामले में मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया। रुदापुर गांव के दयाशंकर तिवारी और अनुरुद्ध तिवारी के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा है। रविवार को एसडीएम फूलपुर के आदेश पर पक्की पैमाइश कर पत्थर लगाया जाना था। राजस्व टीम के साथ थरवई थाने से दरोगा रामायण सिंह, अमित चौबे, महिला दरोगा ऋचा वर्मा, निधि पटेल फोर्स के साथ गई थीं। दयाशंकर तिवारी के पक्ष ने गलत पैमाइश का आरोप लगाकर कई बार विरोध किया गया जिस पर पुलिस समझाकर शांत करा दिया। पैमाइश के बाद पत्थर लगने लगा तो दयाशंकर तिवारी पक्ष का युवक न...