हाजीपुर, दिसम्बर 23 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश स्थानीय थाना क्षेत्र के पानापुर गौरई गांव निवासी कपिल पासवान के पुत्र सुजीत कुमार बताया गया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी प्रभारी सदर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक मई को पानापुर गौरई गांव में अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गई थी। इसी दौरान सामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें कई पुलिस वाले घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 34 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने सोमवार की देर रात पुलिस टीम पर हमला मामले में एक अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर...