बरेली, नवम्बर 19 -- मीरगंज। एसओ संजय तोमर एवं उप निरीक्षक पंकज कुमार ने मसिहाबाद में छापामार कर पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पूरनदेई को गिरफ्तार कर लिया। 12 नवंबर को भोजीपुरा थाने में दर्ज मुकदमा में वांछित वीर सिंह एवं बहादुर सिंह की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच के निरीक्षक मनोज कुमार व अरुण कुमार ने मीरगंज पुलिस के साथ मसिहाबाद में छापा मारा था। आरोप है गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के परिवार व गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस का विरोध करते हुए हाथापाई की थी। सूचना पर मीरगंज से पुलिस मौके पर पहुंची। मीरगंज पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच ने वांछित वीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक मनोज कुमार ने अज्ञात परिवार व गांव के लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच के बाद पुलिस ...