बुलंदशहर, अगस्त 16 -- कोतवाली क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता व मारपीट की। जिसमे महिला दरोगा समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर छह महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार की रात सरकारी कॉलोनी तेल मिल के पास महिलाओं के आपस में झगड़ा होने की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घरेलू बंटवारे को लेकर कुछ महिलाएं व पुरुष आपस में मारपीट कर रहे थे। महिला दरोगा रजनी मावी, हेड कांस्टेबल संतोष ने झगड़ा कर रही महिलाओं को छुटाने का प्रयास किया तो, ज्योति, चंचल, ममता, बीना, रूक्मिणि, अन्न्नू शर्मा ने उनके साथ अभ...