फतेहपुर, अक्टूबर 22 -- खागा। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरइन गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के कारण मंझिलगांव पुलिस चौकी इंचार्ज घायल हो गए एवं पुलिस पार्टी को जान बचाकर भागना पड़ा। इस मामले में 14 नामजद व अन्य अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते सोमवार को दीपावली के दिन रात करीब साढ़े सात बजे मंझिलगांव चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार को सूचना मिली कि पुरइन गांव में दो पक्षों शैलेन्द सिंह पुत्र देवा सिंह के परिवारीजन व पंकज चौहान पुत्र बड़ेलाल व उसके सहयोगी परिवारीजनों के बीच मारपीट हो रही है। इस पर चौकी इंजार्च सरकारी वाहन से सिपाही सुजीत कुमार संग मौके पर पहुंचे तो पुरइन गांव में जाने वाले रास्ते पर पुलिया तिराहे के पास दोनों पक्ष आपस में गा...