मधुबनी, दिसम्बर 8 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। कलुआही में बंधक को छुड़ाने गई कलुआही थाना की पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की गई। जिसमें कलुआही थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह सहित दो महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गई। घटना कलुआही थाना क्षेत्र में रविवार रात की है। कलुआही के प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया की रविवार शाम डायल 112 नंबर पर सूचना मिली की सीएचसी कलुआही के ठीक सामने एक पक्का मकान में कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर डीह टोल निवासी शारदा नन्द पाठक को रुपया लेन-देन को लेकर बंधक बनाकर मारपीट कर रहा है। घटना के सत्यापन के लिए 112 टीम की पुलिस बल के साथ एएसआई संतोष कुमार सिंह सहित दो महिला सिपाही घटनास्थल पर पहुंचा। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस जब हस्तक्षेप किया तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें जमादार संतोष सिंह का सिर फट गया एवं दो महिला प...