आगरा, दिसम्बर 7 -- आगरा। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में निबोहरा निवासी पवन ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अदालत ने जमानत मंजूर करने के आदेश दिए थाना एकता में दर्ज केस के अनुसार 25 नवंबर को दरोगा प्रदीप कौशिक ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि वह टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी लूट छीनैती करने के आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। गढ़ी देवरी अंडरपास के पास पहुंच गए। सामने से दो बाइकों पर छह युवक आते दिखे। टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। टीम ने मुठभेड़ में पवन आदि को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...